<p>जालंधर. यहां कूल रोड पर रविवार को सुबह अंधे मोड़ पर एक स्कूटी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक करीब 4 फीट उछला और कार के शीशे से टकराकर गिरा। हादसे में कार भी डिवाइडर से टकराई। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना पास ही एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।</p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p>घटना शनिवार सुबह 8 बजकर 44 मिनट की है। कूल रोड पर एक युवक बिना हेलमेट पहने एक्टिवा पर जवाहर नगर की तरफ से आया। मोड़ पर आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। सीधी रोड होने के कारण कार की गति भी तेज थी। ड्राइवर ने एक्टिवा सवार को बचाने की कोशिश करते हुए स्टेयरिंग घुमाया। लेकिन युवक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एक्टिवा सवार को पास के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।</p>